दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में सुरक्षाबलों को बडी कामयाबी। आज सुबह हुई मुठभेड़ में लश्कर के दो आतंकी मार गिराए। अनंतनाग के गुंद इलाके की घटना।
मारे गए दोनों आतंकी कश्मीरी। एक की पहचान कुलगाम के नावेद अहमद शाह तो दूसरे की कुलगाम के ही आकिब अहमद भट के रूप में हुई।
दोनों आतंकी 2018 से थे सक्रिय। लश्कर ए तोइबा के लिए करते थे काम।
दोनों से एक ऐ के 47, एक पिस्टल और मेग्ज़िन् व अन्य गोला बारूद बरामद।