आजमगढ़. ऐसी हैवानियत न किसी ने देखी होगी और न ही सुनी होगी. हवस के भूखे ममेरे भाई ने अपनी बुआ की बेटी और भांजी के साथ जो किया उसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता. पति की हत्या के बाद पत्नी और उसकी नाबालिग बेटी को घायल कर दुष्कर्म और फिर हत्या का है. महिला और उसकी बेटी खून से लथपथ तड़प रही थी और उसी का अपना उनके साथ दुष्कर्म कर रहा था. यही नहीं उसने इस हैवानियत की वीडियो भी बनाया और अपनी सगी भाभी को दिखा दिया. जब भाभी ने फटकार लगाई तो मोबाइल को नदी में फेंक दिया. अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पकड़ से बाहर था आरोपी
पुलिस के अनुसार घटना मुबारकपुर थाना क्षेत्र की है. यहां पर एक युवक अपनी पत्नी, 10 साल की बेटी, 4 माह की बेटी और 4 साल के बेटे के साथ रहता था. 24 नवंबर की रात युवक, उसकी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी, जबकि 10 वर्षीय पुत्री व 4 वर्षीय पुत्र को घायल हालत में मिले थे. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला की लाश नग्न अवस्था में मिली थी. मौके पर घर का सामान भी बिखरा पड़ा था. कुछ अन्य साक्ष्यों को देखते हुए पुलिस को समझ आ गया कि यह मामला लूट का नहीं है और फिर दुष्कर्म व हत्या का मान जांच शुरू की गई. इस दौरान फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वैड की भी मदद ली गई लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर रहा.
हवस के भूखे ममेरे भाई ने अपनी बुआ की बेटी और भांजी के साथ किया रेप