उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के इंदिरापुरम से चौकाने वाला मामला सामने आया है। जहां पति समेत दोनों पत्नियों ने आत्महत्या कर लिया है। आत्महत्या करने से पहले पति और दोनों पत्नियों ने अपने दोनों बच्चों का गला भी दबा दिया था। जिनकी लाश कमरे में मिली है। गुलशन कुमार अपनी दोनों पत्नी प्रवीण और संजना और दोनों बच्चों के साथ वैभव खंड के अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल में रहते थे।
इस हादसे में पति और उसकी एक पत्नी की मौत हो गई, जबकि दूसरी ने थोड़ी देर बाद अपना दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि आर्थिक तंगी होने से आत्महत्या की गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
घर की दीवार पर लिखे गए सुसाइड नोट में बाउंस चेक के बारे में लिखा गया है, साथ ही लिखा गया है कि 'हमारी तमन्ना है कि लाशों को एक साथ जलाएं
जब घायल बेटी से पुलिस ने फोटो दिखाकर पहचान करवाने की कोशिश की तो उसने अर्धचेतन अवस्था में इशारे से पुलिस को समझाने का प्रयास किया. जिसके बाद पुलिस ने एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली लेकिन पूछताछ में यह साफ हो गया कि युवक निर्दोष है. इसके बाद पुलिस ने अन्य पहलुओं पर जांच शुरू की.
रात को मृतकों की कब्र पर जाता था आरोपी
इस दौरान पुलिस को पता लगा कि गांव का एक युवक कई दिन से घर से बाहर नहीं निकल रहा और रात में मृतकों के कब्र पर जाता है. यहीं नहीं घटना वाले दिन वह मौके पर मौजूद था लेकिन जब पुलिस का खोजी कुत्ता पहुंचा तो वह भाग गया. इसके बाद पुलिस की शक की सुईं उस युवक की तरफ घूमी और युवक का नंबर पता कर सर्विलांस पर लगा दिया. इस बीच मृतक की पुत्री जब ठीक हुई तो नजीरूद्दीन का नाम लिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया